SATWINDER KAUR & KULDIP SINGH SAINI
SATWINDER KAUR & KULDIP SINGH SAINI (Civil Engineer & Ex Teacher Jalandhar) मैंने, १९८५ में अपनी स्नातक, सिविल इंजीनियरिंग में पूरी की। एक वर्ष तक, उसी कॉलेज में लेक्चरर के तौर पर काम किया। उसके बाद पब्लिक सर्विस कमिशन के माध्यम से डिविजनल इंजीनियर के पद पर पंजाब सरकार के साथ काम करने लगा। उसके बाद मुझे पदोन्नति की वजह मे, वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का पद मिला। १९९० में, मेरी सतविंदर से शादी हुई, जो साइंस की शिक्षिका हैं। हमारी एक बेटी सुनंदिता और एक बेटा, प्रकाश है। नौकरी के १४ वर्ष बाद मुझे अच्छा वेतन मिल रहा था। लेकिन ये केवल दिखाने के लिए था। हमारा जीवन समझौतों से भरा हुआ था। नौकरी में काम करना बहुत मुश्किल था, और कभी-कभी प्रतिष्ठा से भी समझौता करना पड़ता था। हमने कनाडा के परमानेंट इमीग्रेशन के लिए अप्लाई किया।और इ-कॉमर्स और फ्रेंच भी सीखना शुरू कर दिया, जिससे हम ठीक से कनाडा में मेटल हो सकें। इस दौरान, मेरे ससुर श्री केवल सिंह, जो रिटायर्ड प्रिंसिपल है, के माध्यम से हमारी डायरेक्ट सैलिंग बिज़नेस / व्यवसाय से पहचान हुई । Bww सिस्टम के द्...