Ankur & Taru Gupta
Ankur & Taru Gupta
(Electrical Engineer & MBA, Bangalore)
हमारा भी सपना था। सपना- बहुत सारा पैसा कमाने का और परिवार के साथ अच्छी जिंदगी बिताने का, सपना-समाज में सकारत्मक प्रभाव छोड़ने का, मपना- अपने पीछे क विरामन छोड़ जाने का, सपना- साथ काम करने का, सपना- कुछ अलग बनने का सपना- अमाधरण होने का, मपना- अपनी पहचान बनने का, और सपना, हर गुजरते हुए दिन के साथ खुद को और बेहतर बनने का।
बम, हम केवल ये नहीं जानते थे कि इन्हें पूरा कैसे करें । आई, आई, टी. विल्ली मे इलेक्ट्रिकल इंजिनीरिंग की डिग्री लेकर, मैंने सोचा कि एक सॉफ्टवेर इंजीनियर का जीवन ही हमें बहां तक ले जायेगा। लेकिन जिस पल मे मैंने अपना करियर शुरू किया, उसी समय में ये स्पष्ट था कि जो लोग मुझसे बहुत पहले से इस रस्ते पर चल रहे हैं, वे भी अभी तक बन्ां नहीं पहुंचे हैं, जहाँ में पहुंचना चाहता हूँ।
तरू, ह्यूमन रिसोर्सेज में ऍम. बी. ए. है, एवं होटल इंडस्ट्री में कार्यरत थीं और उसने ऐसे जीवन की कभी कल्पना भी नहीं की होगी, जैमा जीवन हम शादी के बाद से जी रहे हैं। हम, रोज खुद को यकीन दिलाते हैं कि हम वास्तव में ऐसा जीवन जी रहे हैं।
मैंने इस व्यवसाय के बारे में तब जाना, जब मेरी, कैलिफोर्निया की व्यावसायिक यात्रा के दौरान, मेरे एक मित्र ने मुझे इससे सम्बंधित एक व्यावसायिक प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया। मैंने ये प्लांटेशन एक ऐसे कमरे में देखा जो ऐमे लोगों से भरा हुआ था, जिनके पाम इंजीनियरिंग में त्राटक और न्रातकोनर की डिग्रीयां थीं और जो दुनिया की बेहतरीन कंपनीयों में काम कर रहे थे। और उनके पास यह विश्वास करने का कोई भी कारण नहीं था कि अवसर उनके भविष्य लिए बेहतर नहीं है। जब हमने ये व्यवसाय शुरू किया तब २३ लोग थे।
हमने डायरेक्ट सैलिंग बिज़नेस के मजबूत स्तंभों - स्वतंत्रता का आश्वासन, उम्मीद और प्रतिफल पर भरोसा किया, और आज में इतना खुश हूँ कि हमने ऐसा किया।
इस व्यवसाय के लिए की गई मेहनत हमारे लिए एक बड़े आनंद के समान थी । जब एक व्यस्त दिन के बाद, रात में हम अपने बिस्तर पर लेटते तो -लोगों को इस अवसर के बारे में बताकर, हमारे विश्वस्तरीय उत्पाद उनके साथ साझा करके और उन्हें ये उम्मीद दिखाकर कि वो अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं, हमे अपने ऊपर गर्व महसूस होता था । हमे एक अच्छी थकान महसूस होती - एक ऐसे थकान जो हर दिन आप खुद चाहते हैं।
हाँ, इस व्यवसाय ने भौतिक सुविधाएँ और मुफ्त विदेश यात्रायें दी हैं, लेकिन ये केवल आधी कहानी है। जो इस व्यवसाय ने हमे दिया है, वो है - कभी न ख़त्म होने वाला एक ऐसा लक्ष्य, जो रोज हमें कल से बेहतर और पहले से और ज्यादा ऊँचाई पर जाने के लिए प्रेरित करता है। इस व्यवसाय के माध्यम से हमने विश्वस्तरीय लोगों की एक टीम बनाई हैं, जो हमें अपना श्रेस्ठतम देने और रोज बेहतर करने के लिए प्रेरित करती है। "एक बार में एक व्यक्ति- और शुरुआत खुद से" इसी धारणा का पालन करते हुए, हम जानते हैं कि हम, रहने के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण कर रहे हैं और ये असाधारण है। लेकिन इससे भी ज्यादा खास है कि"आप भी ये कर सकते हैं"।
Comments
Post a Comment