Shivaram & Anjali Kumar

Shivaram & Anjali Kumar (Software Consultant & Travel Agent, Mumbai) शिवराम और अंजलि, दोनों ही इंडिया, मुम्बई में बड़े हुए, लेकिन यूनाइटेड स्टेट्स जाने मे पहले वे कभी नहीं मिले। वे दोनों एक ही समय पर यूनाइंटेड स्टेस पहुंचे, शिवराम, कंप्यूटर इंजीनियरिंग में अपनी मास्टर डिग्री और अंजलि, अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए। शिवराम कहते हैं कि, "हम आगे आने वाले परिणाम को लेकर सुनिश्चित थे - हमारा यकीन था कि, ये भगवान की योजना थी। मैं यूएस में, सबसे ज्यादा आमदनी वाले ५% लोगों में था, और एक स्वतंत्र कंप्यूटर कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहा था। और अंजलि ट्रेवल कंसलटेंट के तौर पर अपने करियर को बडढ रही थीं। मनिपाल रेड्डी मेरे जीवन में इस व्यवसायिक अवसर को लेकर आये। शिवराम ने इसे, शुरुआत में एक व्यवसाय की तरह देखा ही नहीं। वे केवल आई. बी. ओ. को मिलने वाला हेल्थ इंश्योरंम लेना चाहते थे। शिवराम इससे जुड़ गए लेकिन कई महीनों तक कुछ नहीं किया। उन्हें नहीं पता था कि, उनका नजरिया न केवल एक छोटे मे हित से बदलकर, उत्साह और लगन में परिवर्तित हो जायेगा, बल्कि उनके सपने भी इंश्योर...