Bill & Peggy Britt

Bill & Peggy Britt (Pioneer Of Britt World Wide System)




पिछले कुछ वर्षों में, बिल एवं पैगी ब्रिट ने अपने आई. बी. ओ. आर्गेनाईजेशन को संभाला और इसे आगे बढ़ाया। बिल को बचपन में कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ा, और इसी वजह से उनमें लीडरशिप के गुण, बहुत जल्दी विकसित हो गए। बिल दुःख के साथ बताते हैं कि, "मेरे पिता की शराब की लत की वजह से, घर में हमेशा उथल पुथल रहती थी"। वे बहुत स्पष्ट रूप से कहते हैं कि, "उनकी शराब की लत की वजह से, हम हमेशा अनिश्चितता में रहते थे और इसी वजह से उनकी नौकरी चली जाने के कारण कई बार हमें स्थान परिवर्तित करना पड़ा। मैंने ११ वर्ष की उम्र में अपने परिवार को सहयोग करना शुरू कर दिया। मैं पैसे के बदले ग्रोसरी बैग उठाता था, क्योंकि उस वक्त मैं, स्टोर में काम करने के लिए बहुत छोटा था, और मेरे दो पेपर रुट्स थे। ८ बच्चों में, सबसे बड़ा होने की वजह से, मैं परिवार का मुखिया बन गया"।
एक बच्चे के रूप में, बिल का कोई पारिवारिक जीवन नहीं रह गया था। लेकिन पैगी के साथ ऐसा नहीं था। उनका बचपन बहुत ही शानदार था। पैगी के पिता बहुत अच्छे थे । वे ऐसे इंसान थे, जिन्होंने हमेशा अपने परिवार की देखभाल और खुशियां सुनिश्चित की। अपने कॉलेज के समय में बिल हमेशा पढ़ाई के साथ साथ काम करते रहे । अंत अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करके, उन्होंने एक प्रतिष्ठित नौकरी स्वीकार की। बिल याद करते हुए बताते हैं कि, "मैं सुबह जल्दी उठकर काम शुरू कर देता था, देर रात तक काम करता था, और हमेशा मैंने दूसरों की अपेक्षाओं से ज्यादा काम किया, और इस सब ने जो मुझे दिया, बो थी गरीबी"।
बिल, चैपल हिल मैं, यूनिवर्सिटी ऑफ़ नार्थ कैरोलिना से स्नातक और नार्थ कैरोलिना, केरोबोरो में सिटी मेनेजर थे, और साथ ही पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे थे। पैगी, नार्थ कैरोलिना हार्ट एसोसिएशन में, सेक्रेटरी के तौर पर कार्यरत थीं। पाएगी उस वक्त को याद करते हुए उदासीन हो जाती है, जब उन्होंने डायरेक्ट सेलिंग व्यवसाय को शुरू किया था। वो याद करती हैं कि, "मुझे नहीं पता होता था कि ट्रक कब आएगा। एक दिन जब में घर में अकेली थी, आधी रात में एक बहुत बड़ा ट्रक आया मैंने अपनी डाउनलाइन को बुलाया। हमने ट्रक से लेकर गोडाउन तक एक ह्यूमन चैन बनाई, सच तो ये था की हम किसी भी कीमत पर इसे करना चाहते थे।
१९७० में, उनके डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूटर सेमीनार में, रिच डेविल एवं जै बन एंडेल से मिलना उनके जीवन के सबसे बड़ा उत्प्रेरक पल था पैगी हस्ते हुए बताती हैं कि, "रिच ने हमें साथ लंच करने के लिए कहा और लंच के दौरान हम कंपनी की प्रमाणिकता से सहमत हो गए और उसके बाद बहुत जल्दी सब कुछ बदल गया इस व्यवसाय में तीन वर्ष पूरे होने तक वे कई प्लैटिनम बना चुके थे।
आज उनका व्यवसाय दुनिया के ३० देशों में फैल गया है। बिल कहते हैं कि, "इतनी अतुलनीय सुरक्षा और आर्थिक फ्लेक्सिबिलिटी, मैंने किसी दूसरे व्यवसाय में आज तक नहीं देखी। हम अपनी डाउनलाइन के मार्गदर्शक हैं। हमने, अपनी मेहनत से अर्जित किये ज्ञान को लोगों को हस्तांतरित किया। हमने उनके इस व्यवसाय को बढ़ने में तब तक मदद कि जब तक बो हमारे स्तर तक नहीं पहुंच गए उसके बाद उन्होंने अपना ज्ञान, अपनी डाउनलाइन को हस्तांतरित किया और ये चलता रहा। हम सब मिलकर एक दूसरे की जिम्मेदारी लेते हैं। एक नया व्यक्ति वह है जो इसे करके दिखाता है। हम, नए आ. बी. ओ. को वर्तमान स्तर से, जहाँ वो चाहते हैं, वहां उन्हें पहुँचाने में मदद करना, अपना कर्तव्य समझते हैं। अपलाइन एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। ये सभी के लिए फायदेमंद है क्योंकि हम सभी एक दूसरे की जीतने में मदद कर रहे हैं।

See YouTube Links
👇👇👇👇👇👇👇👇

1. Bill & Peggy Britt's Life Story


Comments

Popular posts from this blog

Kanti & Lata Gala

MANIPAL & RENUKA REDDY

NITESH & ANKITA DIXIT