KULIN & MINA DESAI

KULIN & MINA DESAI

(Data Processor & Homemaker, Mumbai, Maharashtra)



कुलीन कहते हैं कि, "मैं बहुत सारे सपनों के साथ अमेरिका आया था -एक अच्छी कार, अच्छा घर, लेकिन वो केवल सपने बन कर ही रह गए। अहमदाबाद, गुजरात के, एल. एम कॉलेज ऑफ फार्मेसी से पढ़ाई पूरी करने के बाद, वर्ष १९७७ में कुलीन ने इंडिया छोड़ दिया। युएस आने के बाद कुलीन न्यू यॉर्क की एक बड़ी बैंक में क्लर्क के तौर पर काम करने लगे, जहां उन्हें लगा कि वे सफल हो सकते हैं। बाद में भारतीय रिवाजों के अनुसार उनकी शादी मीना से हुई, जो उनके एक पारिवारिक मित्र की बेटी थीं। कुलीन बताते हैं कि, "प्यार बाद में हुआ लेकिन हमें लगा कि, हम साथ साथ चल सकते हैं। मीना ने जय हिन्द कॉलेज ऑफ़ मुम्बई से, इकोनॉमिक्स में डिग्री ली है।


बैंक के डाटा प्रोसेसिंग के वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम करते हुए उन्होंने अपने "अमेरिकन सपने" पूरे कर लिए थे। उनके पास पर्याप्त पैसा था, लेकिन समय की कमी थी. क्योंकि उन्हें हर हफ्ते 60-70 घंटे काम करना पडता था उनके पास जॉब सिक्योरिटी नहीं थी। वे कहते हैं कि मुझे लगा कि मैं एक स्वतंत्र देश से, केवल अपने करियर का गुलाम बनने आया हूं।


देसाई ने ये व्यवसाय १९८९ में शुरू किया। कुलीन बताते हैं कि, उनके पिता के देहांत के बाद उनके परिवार को गरीबी का सामना करना पड़ा, और वे फिर से अपने परिवार को उसी परिस्थिति में नहीं ले जाना चाहते थे। जैसे जैसे उनका व्यवसाय बढ़ा, कुलीन और मीना को लगने लगा कि, ये ज्यादा नियंत्रण और ज्यादा विकल्पों के साथ एक बेहतर जीवन की निशानी है। मीना कहती हैं कि, "ये व्यवसाय उन मूल्यों को बनाये रखते है, जो हमनें अपने घर, भारत में सीखे थे, जहाँ पति और पत्नी साथ में काम करते हैं, और अपने बच्चों के साथ समय बिताते हैं।


उनकी बेटी मोना, इस व्यवसाय के साथ साथ बड़ी हुई, और उसने अपने माता पिता को कभी भी काम पर जाते हुए नहीं देखा, और अब वो खुद भी आई.बी. ओ. बनाना चाहती है। उनका बेटा कवन, इस व्यवसाय में आई. बी. ओ. है। इस व्यवसाय ने देसाई परिवार को एक बेहतर जीवन शैली दी है। कवन को, अपने १७ वे जन्मदिन पर अपने माता पिता से उपहार के तौर पर, पोर्शे बोक्स्टर मिली। कुलीन अब हमर H2 चलाते और मीना BMW 740iL चलाती हैं। आज कुलीन और मीना, एक २ एकड़ के शानदार प्लाट पर, एक ७५०० वर्ग फीट के खूबसूरत घर में रहते हैं। उनके घर में, स्पा, इंदौर एक्सरसाइज़ पूल, स्टीम पूल और अच्छा होम थिएटर है। कुलीन और मीना का घर एक बहुत ही अच्छी जगह पर है, जो उनके मार्गदर्शक कान्ति एवं लता गाला के घर के बगल में है।


कुलीन कहते हैं कि, "हम केवल तभी सफल हो सकते हैं, जब हम दूसरों को, सफल होने में सहयोग करते हैं"। जैसे जैसे उनका व्यवसाय बढ़ने लगा, उनके सपने बड़े होते गए। मीना अब एक पर्सनल सेक्रेटरी और एक कुक रखना चाहती हैं। वे कहती हैं कि, "भारतीय खाना, बहुत समय लेता है"। कुलीन खुद का जेट खरीदना चाहते हैं, ताकि वो दुनिया भर में घूम सकें और अपने व्यवसाय को बढ़ा सकें।



See YouTube Links 👇


1. Proper Counseling By Kulin & Meena Desai






I came to America with a lot of dreams; dreams of a nice car, a nice house," says Kulin Desai, "but they turned into nightmares. Kulin left India in 1977 and soon found work as a clerk for a large bank in New York. Eventually, following the Indian custom of arranged marriages, he married Mina, the daughter of a family friend in Bombay. "We felt we could get along, and love came later," says Kulin. Kulin eventually achieved his version of the American Dream, working his way up to Vice President of Data Processing at the bank. This gave him all the money he wanted, but it left him no time to enjoy it and no time for his two children, Kavan and Mona. He was putting in 80-hour weeks, but had little job security, and no opportunity for further advancement. "I came to a free country only to become a slave to my career," he says.


The Desais began their home-based business in 1989. As it grew, they began to see in it, their ticket to a better life with more choices and more control. Now Mina and Kulin enjoy a life that is more familiar to them. "This business supports the family values we had back home in India," says Mina, "where the husband and wife work together and spend time with the children." Mina’s goal now, is to hire a cook someday. "Indian cooking takes a lot of time," she says!

Comments

Popular posts from this blog

Kanti & Lata Gala

MANIPAL & RENUKA REDDY

NITESH & ANKITA DIXIT