KULIN & MINA DESAI
KULIN & MINA DESAI
(Data Processor & Homemaker, Mumbai, Maharashtra)
कुलीन कहते हैं कि, "मैं बहुत सारे सपनों के साथ अमेरिका आया था -एक अच्छी कार, अच्छा घर, लेकिन वो केवल सपने बन कर ही रह गए। अहमदाबाद, गुजरात के, एल. एम कॉलेज ऑफ फार्मेसी से पढ़ाई पूरी करने के बाद, वर्ष १९७७ में कुलीन ने इंडिया छोड़ दिया। युएस आने के बाद कुलीन न्यू यॉर्क की एक बड़ी बैंक में क्लर्क के तौर पर काम करने लगे, जहां उन्हें लगा कि वे सफल हो सकते हैं। बाद में भारतीय रिवाजों के अनुसार उनकी शादी मीना से हुई, जो उनके एक पारिवारिक मित्र की बेटी थीं। कुलीन बताते हैं कि, "प्यार बाद में हुआ लेकिन हमें लगा कि, हम साथ साथ चल सकते हैं। मीना ने जय हिन्द कॉलेज ऑफ़ मुम्बई से, इकोनॉमिक्स में डिग्री ली है।
बैंक के डाटा प्रोसेसिंग के वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम करते हुए उन्होंने अपने "अमेरिकन सपने" पूरे कर लिए थे। उनके पास पर्याप्त पैसा था, लेकिन समय की कमी थी. क्योंकि उन्हें हर हफ्ते 60-70 घंटे काम करना पडता था उनके पास जॉब सिक्योरिटी नहीं थी। वे कहते हैं कि मुझे लगा कि मैं एक स्वतंत्र देश से, केवल अपने करियर का गुलाम बनने आया हूं।
देसाई ने ये व्यवसाय १९८९ में शुरू किया। कुलीन बताते हैं कि, उनके पिता के देहांत के बाद उनके परिवार को गरीबी का सामना करना पड़ा, और वे फिर से अपने परिवार को उसी परिस्थिति में नहीं ले जाना चाहते थे। जैसे जैसे उनका व्यवसाय बढ़ा, कुलीन और मीना को लगने लगा कि, ये ज्यादा नियंत्रण और ज्यादा विकल्पों के साथ एक बेहतर जीवन की निशानी है। मीना कहती हैं कि, "ये व्यवसाय उन मूल्यों को बनाये रखते है, जो हमनें अपने घर, भारत में सीखे थे, जहाँ पति और पत्नी साथ में काम करते हैं, और अपने बच्चों के साथ समय बिताते हैं।
उनकी बेटी मोना, इस व्यवसाय के साथ साथ बड़ी हुई, और उसने अपने माता पिता को कभी भी काम पर जाते हुए नहीं देखा, और अब वो खुद भी आई.बी. ओ. बनाना चाहती है। उनका बेटा कवन, इस व्यवसाय में आई. बी. ओ. है। इस व्यवसाय ने देसाई परिवार को एक बेहतर जीवन शैली दी है। कवन को, अपने १७ वे जन्मदिन पर अपने माता पिता से उपहार के तौर पर, पोर्शे बोक्स्टर मिली। कुलीन अब हमर H2 चलाते और मीना BMW 740iL चलाती हैं। आज कुलीन और मीना, एक २ एकड़ के शानदार प्लाट पर, एक ७५०० वर्ग फीट के खूबसूरत घर में रहते हैं। उनके घर में, स्पा, इंदौर एक्सरसाइज़ पूल, स्टीम पूल और अच्छा होम थिएटर है। कुलीन और मीना का घर एक बहुत ही अच्छी जगह पर है, जो उनके मार्गदर्शक कान्ति एवं लता गाला के घर के बगल में है।
कुलीन कहते हैं कि, "हम केवल तभी सफल हो सकते हैं, जब हम दूसरों को, सफल होने में सहयोग करते हैं"। जैसे जैसे उनका व्यवसाय बढ़ने लगा, उनके सपने बड़े होते गए। मीना अब एक पर्सनल सेक्रेटरी और एक कुक रखना चाहती हैं। वे कहती हैं कि, "भारतीय खाना, बहुत समय लेता है"। कुलीन खुद का जेट खरीदना चाहते हैं, ताकि वो दुनिया भर में घूम सकें और अपने व्यवसाय को बढ़ा सकें।
See YouTube Links 👇
Comments
Post a Comment